Modi Governmet Politics in India: देश में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) के 8 साल आज पूरे हो गए हैं. साल 2014 से लेकर अब तक देश में बीजेपी (BJP) और उनके सहयोगी पार्टियां का दायरा बढ़ा है. साल 2014 में भारी जीत के बाद साल 2019 के आम चुनाव में भी पीएम मोदी (PM Modi) का जादू चला. इन आठ वर्षों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) भी हुए. हाल में हुए पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव में बीजेपी और सहयोगियों ने 4 राज्यों में विजय पताका लहराया. कुल मिलाकर कहें तो आठ सालों में देश की सियासत में कई बदलाव नजर आए.


26 मई साल 2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. उस दौरान महज 7 प्रदेशों में ही बीजेपी और गठबंधन दल सत्ता पर काबिज थे. हाल के पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद 4 राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगी सत्ता पर काबिज हो गए जिसके बाद बीजेपी और उसके सहयोगियों की आज कुल 18 राज्यों में सरकारें हैं. जिन राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की सरकार है वहां देश की करीब 50 फीसदी आबादी रहती है. 


कितने राज्यों में अभी BJP और सहयोगियों की सरकार?


देश में केंद्र की सरकार के अलावा 18 राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगी दल सरकार चला रहे हैं. वही कांग्रेस का दायरा धीरे-धीरे सिमटते नजर आया. मौजूदा वक्त में सिर्फ दो राज्यों में ही कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं तो तीन राज्य ऐसे हैं जहां कांग्रेस सरकार का हिस्सा है. नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पहले 14 राज्यों में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार थी. पंजाब में इस बार दोनों ही मुख्य पार्टियां सत्ता से बाहर हो गई और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई. यहां भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार चल रही है.


साल 2018 में NDA की क्या रही स्थिति?


जब पीएम मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने तो सिर्फ सात राज्यों में बीजेपी और गठबंधन दलों का सत्ता पर कब्जा था. वहीं मार्च 2018 में 21 राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगी दल सरकार बनाने में कामयाब रहे. माना जाता है कि मोदी लहर में कई राज्यों में सत्ता पर कब्जा करने में सफलता हासिल हुई है. इस दौरान राज्यों में शासन करने के मामले बीजेपी का दौर पीक पर रहा. 


साल 2022 में कहां-कहां विधानसभा के चुनाव?


देश में अभी 18 प्रदेशों में एनडीए की सरकार चल रही है. इस साल दो और राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. गुजरात (Gujarat Assembly Election) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Elections) में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. गुजरात (Gujarat) में बीजेपी की सियासी जमीन काफी मजबूत मानी जा रही है. इस बार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और आगामी चुनाव से पहले तक बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. ऐसे में गुजरात में सत्ता परिवर्तन की उम्मीद न के बराबर है. हालांकि उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद इस बार हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर होने की संभावना है. 


2022 के बाद 2024 तक कहां-कहां चुनाव?


इस साल के अंत में गुजरात (Gujarat) और हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) होने के बाद साल 2023 में कुल 9 प्रदेशों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में चुनाव होंगे. इनमें से पांच राज्यों में बीजेपी और गठबंधन की सरकारें हैं. वहीं साल 2024 में लोकसभा चुनाव का महासंग्राम होगा. इस दौरान सात राज्यों के विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे. आम चुनाव 2024 (General Election 2024) को लेकर मोदी की सरकार अभी से ही जुटी हुई है और वोट बैंक को बढ़ाने के लिए लगातार सियासी रणनीतियों पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें:


Modi Govt 8 Years: ‘8 साल, 8 छल, बीजेपी सरकार विफल...’, मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने इस नए नारे के साथ किया तंज


PM Modi Hyderabad: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना - सिर्फ अपना खजाना भरती हैं परिवारवादी पार्टियां, समाज को बांटने की रचते हैं साजिश