Modi Govt 8 Years: मोदी सरकार (Modi Government) के आज 8 साल पूरे हो रहे हैं. आज के दिन ही यानी 30 मई को नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी. आज के दिन देश के कईं राज्यों में विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी क्रम में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यों में हमें इनोवेशन हमेशा दिखाई पड़ता है. इसी इनोवेशन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नमो ऐप के तहत माइक्रोसाइट पर एक मॉड्यूल खड़ा किया है. जो दिलचस्प भी है, और जानकारी एवं इनोवेशन से युक्त हैं.
देश आज आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा
उन्होंने कहा कि देश आज आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है और आज देश मोदी सरकार के 8 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को भी मना रहा है. सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, ये मोदी सरकार के काम करने का तरीका है, ये मोदी सरकार की आत्मा है. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है. क्योंकि कोरोना संकट में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आर्थिक मामलों को भी किसी देश ने हल किया तो वो भारत है. 2 साल से करीब 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी ने प्रतिवर्ष 2, 2 हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में अब तक 10 किस्तें दे दी हैं और 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये इस पर खर्च किये जा चुके हैं. कल प्रधानमंत्री जी शिमला के रिज मैदान से 11वीं क़िस्त जारी करेंगे.
6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाए गए
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा कि पिछली सरकार के 70 वर्षों में शिक्षा विभाग ने 6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाए गए थे. मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 6.53 लाख प्राथमिक विद्यालय बने हैं. पीएम को कार्यकाल में देश यूनिवर्सल एजुकेशन की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों और किसने की? सामने आया बड़ा सच