Modi Govt 8 Year: 26 मई को मोदी सरकार के हो जाएंगे पूरे 8 साल, मेगा तैयारी में जुटी बीजेपी
Modi Govt 8 Year: 26 मई को मोदी सरकार को 8 साल पूरे हो जाएंगे जिसको खास बनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा महासचिवों के साथ मिलकर योजना तैयार करने में जुटे हैं.
Modi Govt 8 Year: केंद्र की सत्ता में 8 साल पूरे होने पर बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार किया है. 26 मई को मोदी सरकार को 8 साल पूरे हो जाएंगे जिसको खास बनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा महासचिवों के साथ मिलकर योजना तैयार करने में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी पूरे देशभर में भव्य कार्यक्रम की योजना बना रही है.
बताया जा रहा है कि, दो दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार के मई में 8 साल पूरे होने पर पूरे देश में भव्य कार्यक्रम कराने का खाका खींचा गया. इस पूरे आयोजन के लिए एक टीम बनाई गई है जिसमें कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के महासचिवों को शामिल किया गया है.
वीक बूथ कमेटी टीम भी बनाई जाएंगी
ये टीम मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के बाद होने वाले कार्यक्रमों को तय करेगी लेकिन इन कार्यक्रमों से देश में जनहित में और गरीब कल्याण योजनाओं के प्रति आम लोगों में जागरूकता पर खास फोकस किया जाएगा. इसके अलावा 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी ने वीक बूथ कमेटी टीमों का गठन करने का भी प्लान बनाया है. इसके अंतर्गत जहां- जहां बीजेपी कमजोर स्थिति में है वहां ज़्यादा फोकस किया जाएगा और इसके लिए उस बूथ पर वीक बूथ कमेटी बनाई जाएगी.
दिलीप घोष समेत अन्य कई नेता होंगे टीम में शामिल
इस टीम में चार से पांच मेंबर रखे जाएंगे जो पार्टी को उस बूथ पर मजबूत करने के लिए काम करेंगे. इस तरह की टीम पूरे देश में बूथों के हिसाब से बनाई जाएंगी. सूत्रों की मानें तो इन बूथ कमेटी के कॉर्डीनेशन की ज़िम्मेदारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत पांडा को दी गई है. इसके साथ ही बीजेपी महासचिव सीटी रवि, लाल सिंह आर्य, दिलीप घोष समेत कुछ और नेता भी इस टीम में शामिल किए गये हैं.
यह भी पढ़ें.