पीएम मोदी ने दो टॉरपीडो GST और नोटबंदी मार अर्थव्यवस्था को नष्ट किया – राहुल गांधी
बीजेपी पहले ही आठ नवंबर को काला धन विरोधी दिवस मनाने का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में राहुल की इस रणनीति को बीजेपी के जवाब की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.
नई दिल्ली: नोटबंदी की सालगिरह पर सरकार से हिसाब मांगने को तैयार कांग्रेस ने आज बड़ी बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी महासचिव और राज्य प्रभारी शामिल हुए. बैठक में आठ नबंवर को काला दिवस मनाने का फैसला किया गया.
मोदी जी ने अर्थव्यवस्था पर दो टॉरपीडो मारे बैठक के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ''जीएसटी एक अच्छा आईडिया है मगर सरकार ने उसका क्रियान्वयन गलत तरीके से किया, जीडीपी को नुकसान हुआ. मीटिंग में पंजाब के वित्त मंत्री ने बताया कि मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था पर दो टॉरपीडो मारे. पहला टॉरपीडो लगा लेकिन अर्थव्यवस्था बच गई लेकिन दूसरे टॉरपीडो ने अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी. पहला टॉरपीडो नोटबंदी और दूसरा टॉरपीडो गलत तरीके से लागू किया गया जीएसटी.''
बिना सोचे समझे मना रहे हैं जश्न राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी को जो इस प्रकार से बिना सोचे समझे आठ नवंबर को जश्न मना रहे हैं. उन्हें समझना चाहिए कि देश को कितना दुख हुआ है. प्रधानमंत्री को देश की भावना समझनी चाहिए लेकिन दुख की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री देश के दुख को समझ नहीं पा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने देश को चोट पहुंचाई उसे कोई समझ नहीं पा रहा है.''
विपक्ष के कार्यक्रम अलग अलग कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर देशभर में विरोध प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रम करने की योजना बनाई है, लेकिन सभी विपक्षी दल एक साथ एक साथ कार्यक्रम नहीं करेंगे. हर दल अपने हिसाब से अपने अपने कार्यक्रम करेंगे. उधर, बीजेपी पहले ही आठ नवंबर को काला धन विरोधी दिवस मनाने का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में राहुल की इस रणनीति को बीजेपी के जवाब की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.