CBI Raids On RJD Leaders: बिहार (Bihar) में आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पांच नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है. इसी के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से कथित तौर पर संबंधित गुरुग्राम (Gurugram) के एक मॉल (Urban Cubes-71 Mall) में भी छापा मारा गया है.


सीबीआई लैंड फॉर जॉब घोटाला (Land For Job Scam) मामले में आरजेडी नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई कर रही है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार (Nitish Tejashwi Govt) पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी नीत केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने ट्वीट के जरिये कहा, ''जिन्होंने बिहार की जनता का पैसा लूटा है उन्हें वो लौटाना तो पड़ेगा ही.''





बता दें कि सीबीआई ने आज आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह, आरजेडी के पूर्व एमएलसी सुबोध राय, आरजेडी के दो राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फय्याज अहमद और आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर छापा मारा है. अश्विनी चौबे से पहले बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया की प्रतिक्रिया आई. रामेश्वर चौरसिया ने कहा, ''हमारी सरकार जब चल रही थी तब भी सबको नोटिस भेजा गया था. भोला यादव को गिरफ्तार किया गया था. जब कहीं कुछ मिलता है तभी सीबीआई जाती है.''


बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने आगे यह कहा


रामेश्वर चौरसिया ने आगे कहा, ''बिहार में जो मंत्रीमंडल बना है उसमें आधे लोगों पर अलग-अलग घोटालों के आरोप हैं. किसी पर चावल घोटाले का आरोप है तो कोई बालू माफिया है. सुनील सिंह का विश्वास से कोई लेना देना नहीं है. यह तो एमएलसी हैं, इन्हें तो आज वोट भी नहीं देना है.''


बिहार में महागठबंधन की नई सरकार आज विधानसभा में बहुमत साबित कर रही है. उससे पहले आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई छापेमारी को लेकर कई तरह से राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. आरजेडी नेताओं समेत लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी तक ने सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.


ये भी पढ़ें


बिहार में फ्लोर टेस्ट के बीच एक्शन में CBI, RJD के 5 नेताओं पर रेड, तेजस्वी के गुरुग्राम वाले मॉल पर भी पहुंची


Delhi News: 'आप MLAs को 20 करोड़ के ऑफर' पर मनीष सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, कहा- मुझे तोड़ने में फेल हो गए तो....