वॉशिंगटन: आज पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होनेवाली है. इस मुलाकात पर पाकिस्तान की खास नजर टिकी हुई है, क्योंकि मुलाकात से पहले ही ट्रंप ने पीएम को सच्चा दोस्त बता दिया है. आज पीएम मोदी के सम्मान में ट्रंप वर्किंग डिनर का आयोजन कर रहे हैं.


अमेरिकी कंपनियों के CEO से मिले पीएम मोदी, कहा- भारत के विकास में हिस्सा बनकर उठाएं फायदा


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस तैयार है. अहम मुद्दों पर पीएम मोदी की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ चर्चा होगी. इससे पहले ट्रंप ने पीएम की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो पीएम ने भी उनका शुक्रिया अदा करने में जरा भी देर नहीं लगाई.


शानदार स्वागत के लिए पीएम मोदी ने कहा, ‘’इतने शानदार स्वागत के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का शुक्रिया. आपके साथ बातचीत करने का बेसब्री से इंतजार है.’’


 


पीएम मोदी और ट्रंप के बीच मुलाकात का सिलसिला तब शुरू होगा जब पीएम व्हाईट हाऊस पहुंचेंगे. व्हाईट हाऊस में पीएम मोदी की अगवानी खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे. उसके बाद दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी. बातचीत के बाद पीएम मोदी के सम्मान में ट्रंप वर्किंग डिनर का आयोजन करेंगे. व्हाईट हाउस में इस तरह का डिनर इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी दूसरे देश के प्रमुख को नहीं दिया है.


पीएम मोदी पहुंचे पुर्तगाल, दोनों देशों के बीच हुए 11 अहम समझौते


जाहिर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की नजर में पीएम मोदी की खास अहमियत है और यही वो चीज है जो पाकिस्तान को अखर रही है. जब से ट्रंप ने पीएम को अपना सच्चा दोस्त कहा है तब से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है.


पीएम मोदी और ट्रंप से मुलाकात को लेकर पाकिस्तान का परेशान होना स्वाभाविक है. जब से ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं, अमेरिका ने पाकिस्तान से दूरी बनाई है और अब पीएम मोदी ट्रंप से मुलाकात में पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवाद का मुद्दा उठानेवाले हैं. खुद ट्रंप आतंकवाद के खिलाफ कड़े रूख के लिए जाने जाते हैं. जाहिर है ऐसे में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक मुलाकात से पाकिस्तान को मिर्ची लगेगी.


तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप करीब पांच घंटे तक साथ समय बिताएंगे. इस दौरान वो आतंकवाद के साथ साथ रक्षा सहयोग, आर्थिक मुद्दों, असैन्य परमाणु समझौते और एच-1बी कार्य वीजा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.