(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: ईरान के कब्जे वाले शिप से भारत लौटी पहली क्रू मेंबर, जानें क्या बोले एस जयशंकर
Lok Sabha Elections 2024: विदेश मंत्रालय के मुताबिक, तेहरान में भारतीय मिशन एमएससी एरीज के चालक दल के बाकी सदस्यों की कुशलता के लिए ईरान के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.
Lok Sabha Elections 2024: मालवाहक पोत एमएससी एरीज पर सवार भारतीय चालक दल में शामिल केरल के त्रिशूर की रहने वाली महिला कैडेट ऐन टेस्सा जोसफ गुरुवार (18 अप्रैल, 2024) को कोचीन पहुंचीं. दोपहर को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उनकी वापसी हुई और इस दौरान महिला कैडेट का स्वागत क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने किया. यह जानकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा की गई.
विदेश मंत्रालय की ओर से आगे बताया गया कि तेहरान में भारतीय मिशन मालवाहक पोत एमएससी एरीज के बाकी 16 भारतीय कर्मियों के साथ संपर्क में है. तेहरान में भारतीय मिशन एमएससी एरीज के चालक दल के बाकी सदस्यों की कुशलता के लिए ईरान के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.
X पर एस जयशंकर ने लिखा- ये मोदी का गारंटी है!
महिला कैडेट की भारत वापसी पर केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, "ईरान में भारत के दूतावास ने बहुत बढ़िया काम किया है. मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि एन टेस्सा जोसेफ घर लौट आई हैं. मोदी की गारंटी हर बार पूरी की जाती है, फिर चाहे घर हो या विदेश."
ईरान के कब्जे वाले जहाज में अभी कितने लोग हैं?
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव के दरम्यान इजरायल का मालवाहक जहाज इन दिनों सुर्खियों में है. इजरायल के इस मालवाहक जहाज को ईरान ने कब्जे में लिया है, जिसमें कुल 25 लोग हैं और उनमें अब 16 भारतीय हैं. चालक दल के सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं और भारत में परिवारों से संपर्क में हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इससे पहले इस मामले पर ईरानी समकक्ष विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन से बातचीत की थी.
यह भी पढ़ें- EVM-VVPAT Case: UK-USA में बंद तो भारत में किस लिए इस्तेमाल हो रही EVM?- SC के सवाल पर EC ने दिया यह जवाब