कोच्चि: केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने सरकार के आधार कार्यक्रम पर सवाल खड़े करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए ऐसा बयान दिया है जिसपर सियासी बवाल खड़ा हो सकता है. अल्फोंस ने कहा कि वे ऐसे लोग हैं जो अमेरिका का वीजा पाने के लिए ''श्वेत व्यक्ति के सामने निर्वस्त्र होने'' के लिए तैयार होते हैं लेकिन अपनी खुद की सरकार के साथ बुनियादी जानकारी साझा करने को लेकर ''निजता'' का रोना रोते हैं.


केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि आधार के तहत जमा की गयी सूचना सुरक्षित है और दावा किया कि डेटा में सेंधमारी की खबरें गलत हैं.


मोदी सरकार को घेरने के लिए आपसी मतभेद भुला कर एकजुट होने लगा है विपक्ष


उन्होंने आधार के आलोचकों पर तंज कसते हुए कहा, ''अमेरिका का वीजा पाने के लिए आप दस पन्नों की सूचना देते हैं, इसमें वह जानकारी होते हैं जो आपने कभी पत्नी या पति को भी नहीं देते, लेकिन एक श्वेत व्यक्ति को दे देते हैं. हमें आपके वहां जाकर फिंगरप्रिंट्स और आंख की पुतली स्कैन कराने और श्वेत व्यक्ति के सामने पूरी तरह निर्वस्त्र होने में कोई दिक्कत नहीं है.''


केरल सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल डिजिटल समिट फ्यूचर के समापन सत्र में बीजेपी नेता ने कहा, ''लेकिन जब भारत सरकार, जो की आपकी अपनी सरकार है, आपसे केवल आपका नाम और  पता मांगती है तो देश में एक बड़ी क्रांति शुरू हो जाती है. यह कहा जाता है कि यह लोगों की निजता में घुसपैठ है. मेरा मतलब है कि हम किस हद तक जा सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट को फैसला करने दें.''


महिलाओं के कपड़े चुराता था ये गैंग, यूपी पुलिस ने पकड़े दो शातिर, 5 फरार


आपको बता दें कि कई लोक कल्याणकारी योजनाओं में आधार की अनिवार्यता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. जिसपर शीर्ष अदालत में सुनवाई हो रही है.


राहुल पर निशाना


केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथानम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के आधिकारिक एप से यूजर की सहमति के बिना डेटा को साझा किया जा रहा.


मंत्री ने कहा, ''यह पूरी तरह फर्जी (फेक) खबर है जिसे राहुल गांधी और उनके साथी फैला रहे हैं.''


राहुल गांधी ने 'नमो एप' के बहाने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, ''हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं. मुख्यधारा की मीडिया, आपका धन्यवाद. आप इस अहम स्टोरी को दबाकर शानदार काम कर रहे हैं.''