Modi New Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रिय कैबिनेट में फेरबदल कर दिया है. अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को 15 अगस्त तक राजधानी दिल्ली नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है. साथ ही इन मंत्रियों से कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने क्षेत्रों में जश्न नहीं मनाने को भी कहा गया है.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मिलेंगे सभी मंत्री


सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वह दिल्ली में रहकर अपने-अपने मंत्रालय का काम समझें और आगे की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करें. वहीं, सभी नए मंत्री आज पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मिलेंगे.


मंत्रिमंडल में 36 नए चेहरे शामिल


बता दें कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवसेना और कांग्रेस से होते हुए बीजेपी में आए नारायण राणे और असम में हिमंत बिस्व सरमा के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ने वाले सर्बानंद सोनोवाल समेत 36 नए चेहरे सरकार का हिस्सा बने हैं.


आज किन-किन मंत्रियों ने संभाला कामकाज?



  • अश्विनी वैष्णव ने रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

  • अनुराग ठाकुर ने सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

  • मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

  • दर्शन विक्रम जरदोश ने रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाला.

  • डॉ. भारती प्रवीण पवार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

  • किरन रिजिजू ने कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

  • जी किशन रेड्डी ने संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

  • नारायण राणे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.


यह भी पढ़ें-


Modi New Cabinet: जानिए कैबिनेट विस्तार में किस राज्य से कितने-कितने मंत्री बनाए गए, किसे मिला कौनसा पद


Petrol-Diesel 8 July: पेट्रोल की कीमत अब लगभग पूरे देश में 100 के पार, जानिए आज कितना बढ़ा रेट