नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा है कि उनकी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देती है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश सभी क्षेत्रों में अपनी रक्षा करने में सक्षम है.
पीएम मोदी की यह टिप्पणी डोकलाम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तनातनी की खबरों के बीच आई है. मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम सभी क्षेत्रों में अपने देश की रक्षा करने में सक्षम हैं.’’
उन्होंने कहा है कि भारत किसी भी मोर्चे चाहे जमीन, सागर या साइबर क्षेत्र में कोई भी चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम है.