पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- कम बोले, देर से बोले
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाय के नाम हत्या करने वालों पर दिए बयान के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी के बयान को देर से दिया बयान बताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ''बहुत कम, बहुत देर से. अगर कोई एक्शन नहीं होता तो कहने से कोई फायदा नहीं.''
आज प्रधानमंत्री ने क्या कहा? दो दिन के गुजरात दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावुक हो गये. आज गोरक्षा के नाम पर देश में हो रही हिंसा पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालत पर मुझे पीड़ा होती है. हिंसा कर रहे गोरक्षकों को बेहद सख्त संदेश देते हुए पीएम ने सवाल उठाया कि क्या किसी इंसान को मारने से गोरक्षा होती है?
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ”महात्मा गांधी और विनोबा जी ने हमें गाय की सेवा करना सिखाया है.” पीएम मोदी ने कहा, ”देश को हिंसा छोड़कर अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा.” उन्होंने कहा, ”हमारी धरती अहिंसा की धरती है, हमारी जन्मभूमि महात्मा गांधी की जन्मभूमि है, हम यह कैसे भूल सकते हैं.”
पीएम पहले भी दे चुके हैं नसीहत
यह पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी ने गोरक्षकों को नसीहत दी हो. इससे पहले पिछले साल अगस्त में पीएम मोदी ने गोरक्षकों को फर्जी बताया था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग रात में गुंडागर्दी करते हैं और दिन में गोरक्षक बन जाते हैं. पीएम ने कहा था कि कुछ लोग गोरक्षा के नाम पर समाज में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.