नेहरु और इंदिरा के बाद देश के तीसरे सबसे सफल प्रधानमंत्री होंगे मोदी- रामचंद्र गुहा
नई दिल्ली: मशहूर किताब ‘भारत गांधी के बाद’ और ‘भारत नेहरू के बाद’ लिखने वाले इतिहारकार रामचंद्र गुहा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद देश के तीसरे सबसे सफल प्रधानमंत्री होंगे.
रामचंद्र गुहा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) इंडिया समिट 2017 को संबोधित करते हुए कहा, ‘’66 साल के मोदी का ‘करिश्मा’ और ‘अपील’ जाति और भाषा की सीमा के परे है. मोदी की ‘पकड़’ और ‘अखिल भारतीय दृष्टिकोण’ उन्हें उसी पायदान पर खड़ा करता है, जिसमें नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा हैं.’’
मोदी को नेहरू और इंदिरा के बराबर में रख सकते हैं- गुहा
गुहा ने कहा, ‘‘हम उस समय में रह रहे हैं जब पीएम मोदी भारतीय इतिहास के तीसरे सबसे सफल प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’वह इकलौते हैं जिन्हें पकड़ बनाने और अखिल भारतीय दृष्टिकोण अपनाने के मामले में आप नेहरू और इंदिरा के बराबर में रख सकते हैं.’’
भारतीय राजनीति के इतिहास पर गुहा ने कहा, ‘’जाति प्रथा और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव दो ‘निर्विवाद तथ्य’ हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस उपमहाद्वीप में दो मुख्य धर्म, हिंदू धर्म और इस्लाम धर्म महिलाओं के खिलाफ भयानक भेदभाव करते हैं.
बीजेपी-मोदी की आलोचना पर मुझे मिली धमकियां- गुहा
इससे पहले 28 मार्च को रामचंद्र गुहा ने ट्वीट किया कि उन्हें ऐसे मेल आ रहे हैं जिनमें चेतावनी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आलोचना नहीं करें.
Many people/ids sending identical mails warning me to "get ready to be punishment (sic) by Divine Mahakal" for being critical of the BJP.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) March 28, 2017
58 साल के गुहा ने दावा किया कि मेल में यह चेतावनी भी दी गई कि वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भी आलोचना नहीं करें. ट्वीट में कहा गया, ‘‘कई लोगों..आईडी से मुझे एक जैसे मेल आ रहे हैं जिसमें चेतावनी दी गई है कि बीजेपी की आलोचना करने पर ‘दिव्य महाकाल’ की ओर से मिलने वाली सजा के लिए तैयार रहें.’’