Modi Surname Case: सुप्रीम कोर्ट से जीत के बाद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को खिलाया लड्डू, ऐसे मनाया जश्न, देखें वीडियो
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत के रूप में मिली जीत पर कांग्रेस पार्टी के भीतर माहौल खुशनुमा हो गया है. कार्यकर्ता लड्डू खिलाकर इसका जश्न मना रहे हैं.
Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से दोषसिद्धि पर रोक के रूप में मिली राहत के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का फूलों और मिठाई से स्वागत किया.
इस बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भाई राहुल गांधी को लड्डू खिलाते हुए नजर आ रही हैं. कैप्शन में लिखा गया, ''असत्य पर सत्य की जीत हुई. जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस.''
'असत्य पर सत्य की जीत हुई'
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस pic.twitter.com/yw0gXtdWE2
'सुप्रीम' राहत पर राहुल गांधी का रिएक्शन
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, ''चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. भारत के विचार की रक्षा करें.''
Come what may, my duty remains the same.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2023
Protect the idea of India.
'...मेरा रास्ता तो क्लियर है'- राहुल गांधी
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ''आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है, मगर जो भी हो मेरा रास्ता तो क्लियर है, मुझे क्या करना है, मेरा क्या काम है, उसके बारे में मेरे दिमाग में बिल्कुल क्लैरिटी है. जिन लोगों ने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.''
राहुल गांधी को मिली राहत पर प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर गौतम बुद्ध का संदेश लिखा, ''तीन चीजें ज्यादा देर तक छुप नहीं सकतीं- सूर्य, चंद्रमा और सत्य.'' इसी के साथ उन्होंने लिखा, ''माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद. सत्यमेव जयते.''
"Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth”
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 4, 2023
~Gautama Buddha
माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद।
सत्यमेव जयते।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ये बोले
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''आज बड़ा खुशी का दिन हमको लग रहा है कि डेमोक्रेसी की जीत हो गई, संविधान की जीत हो गई, सत्यमेव जयते जो हमारे नेशनल सिंबल के नीचे लिखा रहता है, उसकी जीत आज हुई है, इसलिए हम सारे लोग खुश हैं, शायद आप भी खुश होंगे क्योंकि हमेशा ऐसा होता है कि हमारी बातें कभी निगेटिव में नहीं जाती हैं, थोड़ा सा पॉजिटिव भी रहता है.''
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मैं तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. अभी संविधान जिंदा है, बाकी है और न्याय मिल सकता है, ये इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है. संविधान, लोकतंत्र और भारत के आम लोगों की ये जीत हो गई है. सिर्फ राहुल गांधी जी की जीत नहीं है, सारे भारत की जनता की जीत है और डेमोक्रेसी की जीत है और संविधान के उसूलों की जीत है, इसीलिए एक बहुत बड़ा फायदा देश के लोगों को हुआ है.'' इसी के साथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि राहुल गांधी की अयोग्यता पर जितनी तेजी से कार्रवाई हुई थी, अब देखना है कि उनकी सदस्यता वापस आने में कितने देर लगती है.
संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (4 अगस्त) को एक अंतरिम आदेश में 'मोदी सरनेम' वाली कथित विवादित टिप्पणी वाले आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत के जज की ओर से अधिकतम सजा देने की कोई वजह नहीं बताई गई है, ऐसे में अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है. कोर्ट के इस फैसले से राहुल की संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया, 'INDIA...',