नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बीजेपी जीत की जिस लहर पर सवार है साफ दिख रहा है कि सूबे में मोदी लहर की ऐसी तूती बोल रही है ये पार्टी अपना ही इतिहास तोड़ती नजर आ रही है.
राम लहर में भी ये पार्टी यूपी में 425 सीटों में 221 सीटें ही जीत पाई थी, लेकिन इस बार 403 सीटों में ही बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है.
साल 1991 में बीजेपी ने 221, कांग्रेस 46, जनता दल 92, जनता पार्टी 34 और बीएसपी 12 सीटें मिली थी.
अब तक के रुझान के मुताबिक बीजेपी 300 सीटों के करीब जाती दिख रही है. सपा दूसरे नंबर और बसा तीसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है.
साल 2012 में सपा को 224, बसपा को 80, बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीटें मिली थी.
राम लहर पर भारी मोदी लहर, अपना ही रिकार्ड तोड़ रही है बीजेपी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Mar 2017 10:05 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -