मोदी के रायबरेली दौरे की खबर से गरमाया सियासी माहौल, कांग्रेस ने कसा तंज
पीएम नरेन्द्र मोदी 16 दिसंबर को यूपी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनका प्रयागराज और रायबरेली जाने का कार्यक्रम भी है. अपने इस दौरे पर मोदी कुछ पुल और सड़क का भी उद्घाटन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी कल यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा कर सकते हैं. सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मोदी 16 दिसंबर को रेल कोच फ़ैक्टरी का जायज़ा लेने रायबरेली पहुचेंगे. बताया जा रहा है कि सोनिया के गढ़ में मोदी का जनसभा करने का भी कार्यक्रम है. बता दें कि प्रधान मंत्री बनने से पहले और बाद में भी मोदी अभी तक रायबरेली से दूर रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अमेठी में रैली की थी. उस वक्त राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की और से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही थीं.
पीएम नरेन्द्र मोदी 16 दिसंबर को यूपी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनका प्रयागराज और रायबरेली जाने का भी कार्यक्रम भी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री कुंभ की तैयारियों का भी जायजा लेंगे. अपने इस दौरे पर मोदी कुछ पुल और सड़क का भी उद्घाटन कर सकते हैं.
यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि मोदी लालगंज में रेल कोच फैक्टरी का दौरा करेंगे. यहां बने 900 कोच को वे हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. पास में ही पीएम नरेंद्र मोदी के लिए जनसभा आयोजित करने की तैयारी चल रही है. नंदी ने बताया कि रायबरेली के बीजेपी नेताओं के साथ उन्होंने मीटिंग की. मोदी की रैली की तैयारी के सिलसिले में ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह ने भी रायबरेली का दौरा किया.
रामलीला मैदान में धर्मसभा खत्म, राम मंदिर निर्माण जल्द न होने पर दी सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी
यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी अभी रायबरेली से सांसद हैं. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा के सांसद हैं. सोनिया के गढ़ में पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह मोदी के दौर को लेकर कहा कि रायबरेली और अमेठी सोनिया और राहुल जी का परिवार है. मोदी तो अब डूबते हुए जहाज़ में सवार हैं. जब वे शिखर पर थे तब भी वो कुछ कर पाये थे.
VIDEO: दिल्ली धर्मसभा: साध्वी ऋतंभरा का योगी पर कटाक्ष, कहा- मंदिर नहीं तो 3 लाख दिये और प्रतिमा से क्या फायदा?