नई दिल्ली: गुजरात में सियासी समर अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी गुजरात में हैं. पीएम मोदी और राहुल गांधी एक दूसरे पर आरोपों के बाण चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आज गुजरात के मोरबी में प्रधानमंत्री ने चुवानी सभा में राहुल गांधी पर बड़ा पलटवार किया है.


डाका डालने वाले अर्थशास्त्री बन गए
प्रधानमंत्री ने कहा, ''जनता की तिजोरी पर डाका डालने वाले आज अर्थशास्त्री बन गए हैं. देश में 70 साल देश पर एक ही परिवार ने राज किया, इसका हिसाब नहीं दे रहे हैं. हम जनता को लूटने वालों से हिसाब ले रहे हैं.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी का विरोध वही लोग कर रहे हैं जिनका लुट गया है.''


क्या कहा था राहुल गांधी ने ?
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने आज सुबह ही एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री से उनके वादों को लेकर हिसाब मांगा था. राहुल ने लिखा, "22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब. गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे, 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर. प्रधानमंत्री जी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?''


नमक और कार पर एक जैसा टैक्स नहीं हो सकता- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने जीएसटी को लेकर भी कांग्रस पर हमला किया. उन्होंने कहा, ''पता नहीं कैसे अर्थशास्त्री हुए हैं, आज कल एक नया जीएसटी को 'ग्रांड स्टूपिड थॉट' बताया जा रहा है. जीएसटी में एक टैक्स की मांग की जा रही है. लेकिन नमक और पांच करोड़ की कार पर एक जैसा टैक्स कैसे हो सकता है?''


ऐसा विकास किया कि 100 साल तक पीछे नहीं देखना पड़ेगा
प्रधानमंत्री ने कहा, ''ये लोग गुजरात की धरती पर आकर अनाप शनाप भाषा बोल रहे हैं, ऐसे लोगों को गुजरात की जनता माफ नहीं करेगी. कांग्रेस के राज में गुजरात में एक कृषि विश्वविद्याल था, हमने चार विश्वविद्यालय बनवाए. हमने गुजरात में ऐसा काम किया कि 100 साल भी पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा.''


इतनी मोदी पाइप लाइन बिछाई कि मारुति निकल जाए
प्रधानमंत्री ने कहा, ''गुजरात में पानी की समस्या थी, हमने नर्मदा पाइप लाइन बिछाई. कांग्रेस का विकास मॉडल हैंडपंप है. हमारा विकास मॉडल नर्मदा पाइप लाइन का मॉडल है. हमने इतनी मोटी पाइप लाइन बिछाई कि मारुति कार निकल जाए.''