पाक अधिकारियों के साथ बैठक के आरोपों को कांग्रेस ने निराधार बताया
गुजरात में एक चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है, दूसरे चरण के लिए 14 तारीख को वोट डाले जाएंगे. 18 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे,
नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के उन आरोपों को निराधार बताया है जिनमें कहा गया था कांग्रेस के टॉप लीडर ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पूर्व विदेश मंत्री से मुलाकात की. पीएम ने कहा था कि पाकिस्तान की सेना का रिटायर्ड अधिकारी अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनना चाहता है.
प्रधानमंत्री ने गुजरात में रैली के दौरान के कहबा कि इसी मुलाकात के बाद मणिशंकर अय्यर ने उन्हें 'नीच' कहा था. प्रधानमंत्री के आरोपों पर कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री इस तरह की बातें कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "देश के उच्च पद पर होते हुए मोदी जी निराधार आरोप लगा रहे हैं. मोदी जी चिंतित हैं, उदास हैं, गुस्सा हैं. इस तरह के आरोप में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसे बयान प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देते.''
सुरजेवाला ने कहा, "पूरे देश को पता है कि पाकिस्तान से कौन प्यार करता है. किसने अलगाववादियों को सुरक्षा दी है. अगर मोदी जी को पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ना है तो उन्हें गुजरात की जनता को बताना चाहिए उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर भरोसा किया पठानकोट एयरबेस में आने की इजाजत दी." सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री की औचक पाकिस्तान यात्रा पर भी सवाल उठाया.
क्या कहा था प्रधानमंत्री ने ? अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने के लिए मणिशंकर अय्यर के घर पाक के पूर्व विदश मंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई थी. पीएम ने कहा, ''कल टीवी पर, अखबार में एक जबरदस्त चर्चा थी और चर्चा इस बात की थी कि मणिशंकर के घर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के एक पूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई. ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे दिन मणिशंकर ने मोदी को नीच कहा. ये एक गंभीर मामला है कि पाकिस्तान के लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है ?''
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''पाकिस्तान सेना के भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल अशरद रफीक, कहते हैं कि गुजरात में अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपोर्ट करना चाहिए.''