नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक सफाईकर्मी की सीवर में हुई मौत के मामले को उठाते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इसके साथ ही कहा कि मोदी का 'स्वच्छ भारत' का नारा खोखला है क्योंकि उन्हें शौचालयों और सीवर लाइन की सफाई करने वालों की पीड़ा नहीं दिखाई देती.
गांधी ने दिल्ली में सफाईकर्मी अनिल की मौत की घटना से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, "दिल्ली के सीवर में अनिल की दुखद मौत और उनके रोते-बिलखते बेटे की तस्वीरें दुनिया भर में सुर्खियां बन गईं." उन्होंने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री को अगर अमानवीय हालात में शौचालयों और सीवर लाइन की सफाई करने वाले हजारों लोगों की पीड़ा नहीं दिखती है तब उनका 'स्वच्छ भारत' का नारा खोखला है.'
पश्चिमी दिल्ली में शुक्रवार शाम दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई करते हुए अनिल नाम के 28 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी. अनिल के बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी जिसमें वो अपने पिता की लाश को देख कर रोता दिख रहा था.
यह भी पढ़ें-
गोवा: कांग्रेस के सरकार बनाने के प्रयासों के बीच बीएल संतोष और राम लाल से मुलाकात करेंगे शाह
बीजेपी का बड़ा आरोप, कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से पहुंचाया गया हवाला का रुपया
नरेंद्र मोदी की हुकूमत में तानाशाही एक पेशा बन गया है: राहुल गांधी