नई दिल्ली: भारत सरकार और वायुसेना का दावा है कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक से उसे बड़ा नुकसान हुआ है, सूत्रों का दावा है कि करीब तीन सौ आतंकी मारे गए हैं. हालांकि पाकिस्तान किसी भी मौत से इनकार कर रहा है. अब मोदी सरकार के मंत्री एस एस आहलुवालिया ने कहा है कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि तीन सौ आतंकी मारे गए हैं.
अहलुवालिया ने बंगाली में कहा, ''भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया में मारे गए आतंकियों के अपुष्ट आंकड़े प्रसारित किए जा रहे थे. एयर स्ट्राइक के बाद मोदी जी ने राजस्थान के चुरू में रैली की. क्या मोदी जी ने कभी कहा कि स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए? क्या बीजेपी के किसी प्रवक्ता ने कभी कहा कि स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए. क्या अमित शाह ने कहीं ये कहा. हमले का उद्देशय संदेश मारना नहीं संदेश देना था, यह जरूरी था. हम नहीं चाहते थे कि किसी की जान जाए.''
दिलचस्प ये है कि आहलुवालिया के बयान को पाकिस्तान अपने दावे के समर्थन में भी इस्तेमाल कर रहा है और पाकिस्तानी मीडिय़ा में आहलुवालिया का बयान छाया हुआ है. अहलुवालिया का बयान ममता बनर्जी के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए सबूत मांगे थे.
अमित शाह बोले- एयर स्ट्राइक में मारे गए 250 से ज्यादा आतंकी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा हमले के तेहर दिन बाद पाकिस्तान हुई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने गुजरात के शहर अहमदाबाद में कहा कि इस एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए. अमित शाह ने कहा, ''पुलवामा हमले के सभी को लगा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, इस बार क्यो होगा? उस प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की जिसमें 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए.''