Mohali MMS Case: मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से नहाती छात्राओं के MMS लीक होने पर बवाल मचा है. मामले में कहा गया है कि एक छात्रा पिछले कई दिनों से अन्य छात्राओं की बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बनाकर अपने किसी दोस्त को भेजा करती थी. दोस्त ने इन वीडियोज को वायरल कर दिया, जिसके बाद हंगामा मचा है.
शनिवार से मचे हंगामे के बीच रविवार की सुबह पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के बाद किसी छात्रा के सुसाइड करने की खबर आई थी, इसपर पंजाब की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कड़ी टिप्पणी की और कहा कि अफवाह ना फैलाएं, किसी छात्रा ने सुसाइड नहीं किया है. वहीं, मोहाली एसएसपी ने कहा कि मामले की पूरी जांच होगी.
राज्य महिला अध्यक्ष ने कहा-आत्महत्या की खबर अफवाह
राज्य महिला अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि मामले में झूठ फैलाया गया कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या कर ली है. ये सब अफवाह है, न किसी बच्ची ने आत्महत्या की और न ही कोई अस्पताल में है. जिस लड़की ने ये वीडियो वायरल किया, उस पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 354(C) आईटी के तहत मामला दर्ज़ कर लिया. राज्य महिला अध्यक्ष ने कहा, "अगर ये सब पहले से चल रहा था तो मैं आपको आश्वासन देती हूं कि ये गहन जांच का विषय है और इस मामले पर मेरी नजर रहेगी."
अफवाह फैलाकर यूनिवर्सिटी को बदनाम ना करें
मनीषा गुलाटी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के बाहर बच्चे क्या करते हैं या अपने हॉस्टल में क्या करते हैं, ये तो नहीं कह सकते. इस मामले में किसी ने कोई सुसाइड नहीं किया है. कुछ छात्र शनिवार की रात विरोध-प्रदर्शन में शामिल थे, उनमें से एक छात्र बेहोश हो गया था तो पुलिस उसे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले गई थी. उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि ये एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है और इसके बारे में अफवाह फैलाकर बदनाम करने की कोशिश ना करें. मामले की गहन जांच की जाएगी, उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
उन्होंने कहा, सरकार का काम है कानून बनाना और उसे इम्प्लीमेंट करना. यूनिवर्सिटी का काम है शिक्षा देना और सुरक्षा देना, लेकिन यूनिवर्सिटी के बाहर जाकर बच्चे क्या करते हैं इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता.
एसएसपी ने कहा-पूरी जांच होगी
मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी रविवार सुबह यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे. उन्होंने कहा कि यहां कोई आत्महत्या का प्रयास या मौत नहीं हुई है. एम्बुलेंस में ले जाई गई एक छात्रा चिंता से ग्रस्त थी और हमारी टीम उसके संपर्क में है. एक छात्र के वीडियो के अलावा और कोई वीडियो हमारे संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थिति शांतिपूर्ण है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील करता हूं.
मोहाली एसएसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में हमें पता चला है कि आरोपी का सिर्फ एक ही वीडियो है. उसने किसी और का कोई अन्य वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन को हिरासत में ले लिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
बीजेपी नेता ने कहा-हो कड़ी कार्रवाई
पंजाब के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (सीयू) के कथित 'लीक आपत्तिजनक वीडियो' विवाद पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सोम प्रकाश ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस को गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
ये भी पढ़ें:
कभी 21 हजार करोड़ का मिला ड्रग्स तो कभी करोड़ों की ई-सिगरेट, नशे का अड्डा बना गुजरात का मुंद्रा पोर्ट
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडियो मामले में अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, दी ये सलाह