Mohalla Clinic: दिल्ली में शुरू होंगे 100 नए मोहल्ला क्लीनिक, जानिए क्या लाभ उठा पाएगी आम जनता
Mohalla Clinic: दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में दिल्ली में 100 नए मोहल्ला क्लिनिक शुरू करने जा रही है.
![Mohalla Clinic: दिल्ली में शुरू होंगे 100 नए मोहल्ला क्लीनिक, जानिए क्या लाभ उठा पाएगी आम जनता Mohalla Clinic: 100 new Mohalla clinics will start in Delhi, know what benefits the general public will be able to avail ANN Mohalla Clinic: दिल्ली में शुरू होंगे 100 नए मोहल्ला क्लीनिक, जानिए क्या लाभ उठा पाएगी आम जनता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/44437492e50bc30269133a4fb3fa86af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohalla Clinic: दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में दिल्ली में 100 नए मोहल्ला क्लिनिक शुरू करने जा रही है. इन मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन क्लीनिकों की शुरुआत जल्द से जल्द की जाए, जिससे कि आम जनता इसका लाभ उठा सकें.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर दिल्लीवासियों तक प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की आसानी से पहुंच हो, इसलिए हम जल्द ही 100 नए मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने जा रहे है. इन क्लीनिकों का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है औऱ जल्द ही ये आम जनता के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएंगे.
मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से डिजिटलाईज्ड
साथ ही, दिल्ली में सभी मोहल्ला क्लीनिकों को डिजिटलाईज्ड करने का काम भी तेजी से चल रहा है और बहुत से मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से डिजिटलाईज्ड हो चुके है, जहाँ टेबलेट के माध्यम से मरीजों और उसकी बीमारी से जुडी जानकारियां जमा की जाती है. इस बाबत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक किसी भी बीमारी का पता लगाने का पहला पॉइंट है. इनके डिजिटलाईज्ड होने के यहां से आने वाले डेटा का प्रयोग दिल्ली में किसी भी स्थान पर किसी बीमारी के पनपने से पहले ही उसका निदान करने के लिए किया जाएगा. साथ ही डॉक्टर को एक क्लिक के माध्यम से ही मरीजों की सारी मेडिकल हिस्ट्री का पता चल जाएगा. इसकी मदद से डॉक्टर मरीज को और बेहतर उपचार दे पाएंगे. स्वास्थ्य संबंधित नीतियों के निर्माण में भी ये डेटा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
212 प्रकार के टेस्ट व सभी बेसिक दवाइयां उपलब्ध
दिल्ली में वर्तमान में 519 मोहल्ला क्लीनिक हैं. जहां लोगों को 212 प्रकार के टेस्ट व सभी बेसिक दवाइयां, जिसमें 125 प्रकार की दवाइयां शामिल है, के साथ सभी प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं निःशुल्क दी जाती है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ इन मोहल्ला क्लीनिकों में प्रति दिन 60 हजार से अधिक लोग अपना उपचार करवाते है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)