मुंबई: दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर देश के अलग-अलग इलाकों में मुस्लिम महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी शाहीन बाग की तर्ज पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हुए हैं. नांदेड़ के शाहीन बाग में भाषण देने के दौरान एक 32 साल के आदमी ने आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण दिए. इस भड़काऊ और आपत्तिजनक वीडियो का संज्ञान लेते हुए नांदेड़ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया.
आरोपी की पहचान मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है. जो मुंबई के कुर्ला इलाके में रहता है. नांदेड़ पुलिस और मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में मोहम्मद सलमान को कुर्ला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. मोहम्मद सलमान स्टूडेंट ऑफ इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन का सदस्य है. पुलिस का कहना है कि मोहम्मद सलमान देश में जगह-जगह जाकर मुस्लिम युवाओं के बीच भाषण देता है.
मोहम्मद सलमान ने अपने आपत्तिजनक भाषण के दौरान समाज में द्वेष फैलाने वाले भाषण भी दिए. मोहम्मद सलमान ने अपने भाषण में कहा कि "शाहीन बाग ने तय कर दिया है, कोई इफ/बट नहीं "आपको तय करना है कि कब्र 2 फीट नीचे बनेगी या 20 फीट नीचे बनेगी". 6 फरवरी को मोहम्मद सलमान को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, सीनेट ने महाभियोग के सभी आरोपों से बरी किया