कोलकाताः घरेलू हिंसा के मामले में क्रिकेटर मुहम्मद शामी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा है कि उन्हें न्याय मिलना शुरू हो गया है. न्यायपालिका और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे दोनों पर पूरा आशा है कि न्याय मिलेगा. गेंदबाज मोहम्मद शमी को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.


हसीन जहां ने कहा, ''मुझे न्याय मिलना शुरू हो गया है. मुझे कोर्ट और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूरा भरोसा है. मुझे न्याय मिलेगा.''


अलीपुर अदालत ने मोहम्मद शमी और उनके भाई हसीद अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत ने उन्हें 15 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है, नहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. दोनों के तलाक का मुकदमा भी कोर्ट में चल रहा है.


'पाकिस्तानी लड़की से पैसा लेते हैं शमी'


हसीन जहां ने अपने पति शमी पर मैच फिक्स करने तक के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि शमी का संबंध एक पाकिस्तानी लड़की से भी है. वह लड़की शमी को पैसा देती है. जांच के बाद बीसीसीआई ने शमी को बेगुनाह पाया था.


शमी और उनके भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत घरेलू हिंसा के लिए मामला दर्ज किया गया है. शमी मौजूदा समय में भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं.


शमी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा शमी 70 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम के लिए 131 विकेट अपने नाम चुके हैं.


घरेलू हिंसा मामला: गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अब शमी के वकील से बात करेगा BCCI