नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पतंजलि के नवनिर्मित आवासीय शिक्षण संस्थान पतंजलि गुरुकुलम् के भवन के उद्घाटन समारोह में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर आरएसएस ने रुख साफ कर दिया. मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर वहीं बनेगा और संघ शुरू से साधू संतों की भावना के साथ है. सरकार को भी साधू संतों की भावना का सम्मान करना चाहिए.


भागवत के अलावा योग गुरू बाबा रामदेव ने राम मंदिर को लेकर बडा बयान दिया है. हरिद्वार उद्घाटन के मौके पर योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि जब एयरपोर्ट, स्कूलों और अस्पतालों के लिए सरकारों द्वारा जमीन अधिग्रहित की जा सकती है तो राम मंदिर के लिए क्यों नहीं. बाबा रामदेव ने कहा कि ये मालिकाना हक, रजिस्ट्री का मुकदमा नहीं है. ये धरती राम और कृष्ण की है लिहाजा जल्द से जल्द ये जमीन अधिग्रहित कर सरकार को ट्रस्ट को सौंप देनी चाहिए और सभी धर्म मंदिर बनाना चाहते हैं.


बाबा रामदेव ने आगे कहा कि लोग धैर्य खो चुके हैं. राम मंदिर के लिए कानून लेकर आओ, नहीं तो लोग खुद ही इसे बनाना शुरू कर देंगे।. अगर लोग ऐसा करेंगे तो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है.