नागपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. भागवत ने कहा है कि देश के टुकड़े होंगे कहने वालों को समर्थन देने वाले लोग भी हैं. नागपुर में एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख ने यह बात कही.
हाल ही जेएनयू में लगे कथित देश विरोधी नारों पर दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. आपको याद दिला दें जेएनयू में हुए विवाद के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जेएनयू गए थे. उस वक्त बीजेपी ने राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को लेकर काफी विवाद हुआ था. राहुल गांधी के अलावा कई और कांग्रेस नेता भी जेएनयू गए थे.
कोई युद्ध नहीं फिर भी शहीद हो रहे जवान: भागवत
सीमा शहीदों की बढ़ती संख्या पर भी भागवत ने चिंता जताई, उन्होंने कहा कि कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. आरएसएस प्रमुख ने ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ''हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ''भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था. आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है. (लेकिन) हमारे देश में (इस वक्त) कोई युद्ध नहीं है फिर भी लोग(सैनिक) शहीद हो रहे है...क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं.''
CBI में चला सफाई अभियान, स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना समेत 4 अफसरों का तबादला
यह भी देखें