मिलिए, योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट के इकलौता मुस्लिम चेहरा मुहसिन रजा से
लखनऊ: विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किसी मु्स्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट में एक मुस्लिम चेहरा मोहसिन रजा को शामिल किया है.
योगी आदित्यनाथ की हिंदुत्ववादी छवि को देखते हुए मोहसिन रजा का नाम चौंकाने वाला है. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, वक्फ बोर्ड समेत कई ऐसे बोर्ड और निगम जिनका अध्यक्ष मुस्लिम ही होता है. इसी को देखते हुए मोहसिन रजा को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्य मंत्रियों सहित कुल 46 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अमित शाह मौजूद रहे. यह शपथग्रहण लखनऊ स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में हुआ.
कौन हैं मोहसिन रजा? मोहसिन रजा चंद साल पहले ही बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी ने रजा को उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता बनाया था. इसके अलवा रजा क्रिकेट में रणजी मैच भी खेल चुके हैं.
चालीस साल के मोहसिन रजा ने गवर्नमेंट जुबली इंटरकॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की. रजा अभी यूपी में किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. नियम के मुताबिक 6 महीने के अंदर उन्हें विधानसभा के किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी है.