नई दिल्ली: पाकिस्तान में दो हिंदू लड़कियों का धर्म बदलवाकर निकाह कराने के आरोप में मौलवी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंदू लड़कियों की उम्र कम होने के कारण पुलिस ने इन चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन दोनों लड़कियों ने पाकिस्तान की हाई कोर्ट में अपनी मर्जी से धर्म बदलने और निकाह करने का दावा किया था.


बता दें कि दोनों नाबालिग का पहले अपहरण किया गया था और फिर जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर शादी करवाई गई. इसे लेकर सिंध प्रांत में हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों ने प्रदर्शन किया था. इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैंने पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग से कहा है कि वह पूरे मामले में हमें रिपोर्ट दें. पाकिस्तान के सिंध में दो हिंदू लड़कियों का होली से एक दिन पहले अपहरण किया गया.''


पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, होली की पूर्वसंध्या पर 13 साल की रवीना और 15 साल की रीना का एक समूह ने घोटी जिले स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मौलवी दोनों लड़कियों का निकाह कराते दिख रहे हैं. इसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें लड़कियां इस्लाम अपनाने का दावा करते हुए कह रही है कि उनके साथ किसी ने जबरदस्ती नहीं की है.


यह भी पढ़ें-


क्या है राहुल गांधी का मिनिमम इनकम गारंटी का वादा, जानिए योजना का पूरा हिसाब किताब

कांग्रेस को No कहने के बाद क्या अब बीजेपी में शामिल होंगी सपना चौधरी? मनोज तिवारी से मिलीं

प्रियंका गांधी बोलीं- बीजेपी नेता टीशर्ट की मार्केटिंग में व्यस्त हैं, असल मुद्दों पर नहीं है ध्यान

कांग्रेस कल जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र, MIG और राइट टू हेल्थ जैसा वादा कर सकती पार्टी

वीडियो देखें-