एक्सप्लोरर
Advertisement
बढ़ेंगी मीसा-शैलेस की मुश्किलें, CA राजेश अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो गई है. इस मामले में पिछले महीने आयकर विभाग मीसा भारती से पूछताछ कर चुका है.
नई दिल्ली: लालू यादव परिवार के लिए संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में ये बताया गया है कि किस तरह राजेश अग्रवाल कालाधन सफेद करने के खेल में जुटा हुआ था.
मीसा और शैलेश पर क्या हैं आरोप? मीसा और शैलेश की कंपनी मिशेल पर आरोप हैं कि इसी कंपनी में चार शैल कंपनियों के जरिए पैसा आया था और इसी पैसे से दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा गया था. ईडी इस मामले में शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है. अब तक पूछताछ के दौरान पता चला है कि शैल कंपनियो में बैठे इन लोगों ने इस शेयर को ट्रासंफर करने के लिए बाकायदा अपनी फीस वसूल की थी. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई थी सीएम की गिरफ्तारी ईडी ने मिशेल कंपनी को पैसा देने वाली फर्जी कंपनियों के मालिक वीके जैन और एसके जैन को गिरफ्तार किया था. इसी के आधार पर सीए राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, आयकर विभाग को शक है कि मीसा और शैलेस के पास बेनामी संपत्तियां हैं. इस मामले में पिछले महीने आयकर विभाग मीसा भारती से पूछताछ कर चुका है.Enforcement Directorate files chargesheet against Misa Bharti's Chartered Accountant Rajesh Agarwal in money laundering case. pic.twitter.com/roDZksjkB7
— ANI (@ANI_news) July 21, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion