श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित आर्थिक अनियमितता से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ की पृष्ठभूमि में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला चंडीगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसी के दफ्तर में पेश हुए और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत अपना बयान दर्ज कराया. ईडी की पूछताछ के बाद अब्दुल्ला ने कहा, ''मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मैं जांच के लिए तैयार हूं.'' ईडी ने सीबीआई की एक प्राथमिकी और आरोप पत्र को ध्यान में रखते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ बीते साल जुलाई में आरोप पत्र दायर किया गया था. आरोप पत्र उस अनुदान से 43 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के कथित गबन के लिए दायर किया गया था जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 2002-2011 के बीच जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) को राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए दिया गया था.
अक्टूबर से बंद हो जाएगा एयर इंडिया का 37 साल पुराना पांच सितारा होटल सेंटोर
यह भी देखें