नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से आज तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की. उनसे करीब तीन घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की. वाड्रा करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे. रॉबर्ट वाड्रा से छह और सात फरवरी को करीब 15 घंटे तक पूछताछ हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारी उनसे भारतीय संपत्तियों को लेकर सवाल जवाब किए. पूछा गया कि संपत्तियां किस पैसे से खरीदी गई.


रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ को लेकर एबीपी न्यूज के पास EXCLUSIVE जानकारी है. सूत्रों के मुताबिक, वाड्रा से ईडी ने 2016 के दस्तावेज दिखाकर पूछा है कि क्या आपने संजय भंडारी से फ्रांस का एयर टिकट बुक कराने के लिए कहा था? इस पर वाड्रा ने कहा है कि काफी समय बीत चुका है मुझे ध्यान नहीं है.


वाड्रा से ED ने पूछा कि देश में आपके कितने फ्लैट, कितनी जमीन और कितने मकान हैं, आपने किन साझीदारों के साथ ये सौदे किए. अभी तक की पूछताछ में वाड्रा पर विदेश खासकर लंदन में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने का मामला साबित नहीं हो पाया है. रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा लग रहा है. हालांकि अभी तक उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है.


संजय भंडारी कनेक्शन
ईडी ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किये थे. उनमें फरार रक्षा डीलर संजय भंडारी से जुड़ा दस्तावेज भी शामिल है. इसी आधार पर वाड्रा से पूछताछ की गई.


ईडी ने पिछले साल दिसंबर में इस मामले में छापा भी मारा था और वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काईलाईट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी के कर्मचारी मनोज अरोड़ा और अन्य से पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने अदालत से कहा था कि उसने अरोड़ा के खिलाफ पीएमएलए मामला दर्ज किया क्योंकि भंडारी के खिलाफ 2015 के कालाधन कानून के तहत आयकर विभाग द्वारा एक अन्य मामले की जांच के दौरान उसकी भूमिका सामने आयी.


एजेंसी ने आरोप लगाया था कि लंदन की संपत्ति भंडारी ने 19 लाख पाउंड में खरीदी थी और उसके सौंदर्यीकरण पर करीब 65,900 पाउंड का खर्च आने के बावजूद उसे 2010 में उसी कीमत पर बेच दिया.


पहले भी हो चुकी है वाड्रा से पूछताछ
रॉबर्ट वाड्रा से छह और सात फरवरी को करीब 15 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है. जिस मामले में वाड्रा से पूछताछ हो रही है यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से संबंधित है. यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है. जांच एजेंसी ने अदालत से कहा था कि उसे लंदन की कई नयी संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की है. उनमें पचास और चालीस लाख पाउंड के दो घर और छह अन्य फ्लैट और अन्य संपत्तियां हैं.


वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया कि राजनीतिक हित साधने के लिये उन्हें ‘परेशान’ किया जा रहा है. दिल्ली की एक अदालत ने 2 फरवरी को वाड्रा को ईडी के सामने पेश होने और उसके साथ सहयोग करने को कहा था. वाड्रा ने इस धनशोधन मामले में अग्रिम जमानत के लिये अदालत का दरवाजा खटखटाया था.


ईडी ने पिछले साल दिसंबर में इस मामले में छापा भी मारा था और वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काईलाईट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी के कर्मचारी मनोज अरोड़ा और अन्य से पूछताछ की थी.