Money Laundering Case: 'सत्येंद्र जैन देशभक्त, उन्हें पद्म विभूषण मिलना चाहिए', स्मृति ईरानी के सवालों पर केजरीवाल का जवाब
Arvind Kejriwal on Satyendar Jain: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कट्टर देशभक्त हैं, सिर कलम कर सकते हैं लेकिन देश को धोखा नहीं दे सकते. सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है.
![Money Laundering Case: 'सत्येंद्र जैन देशभक्त, उन्हें पद्म विभूषण मिलना चाहिए', स्मृति ईरानी के सवालों पर केजरीवाल का जवाब Money Laundering Delhi CM Arvind Kejriwal said Health Minister Satyendar Jain should be given Padma Vibhushan Money Laundering Case: 'सत्येंद्र जैन देशभक्त, उन्हें पद्म विभूषण मिलना चाहिए', स्मृति ईरानी के सवालों पर केजरीवाल का जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/806cb2cd722150109023b038c95f4bc8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi CM Arvind Kejriwal on Satyendar Jain: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है. इस बीच एक बार फिर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सत्येंद्र जैन को देशभक्त बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) दिया जाना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन देशभक्त हैं. देश को उन पर गर्व होना चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक (Mohalla Clinic) मॉडल के लिए सत्येंद्र जैन की तारीफ भी की. केजरीवाल ने कहा कि सभी को उनसे पूछताछ करने दें. सीबीआई ने उन्हें पहले ही बरी कर दिया है. ईडी (ED) भी करेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गिरफ्तारी के पहले दिन से ही जैन का समर्थन किया है और उनके खिलाफ मामले को फर्जी बताया है.
सत्येंद्र जैन को मिले पद्म विभूषण-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया. दुनिया भर से लोग इसे देखने आए हैं. उन्हें पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए. बता दें कि पद्म विभूषण देश में दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, है जो असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. इसके अलावा उन्होंने फिर से भरोसा जताते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला फर्जी है.
स्मृति ईरानी के सवालों पर केजरीवाल का जवाब
केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मामले को पढ़ा है और जैन के खिलाफ आरोप झूठे हैं. हमारी बहुत सख्त और ईमानदार सरकार है. हम कट्टर देशभक्त हैं, सिर कलम कर सकते हैं लेकिन देश को धोखा नहीं दे सकते. उनकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. सीएम अरविंद केजरीवाल का यह बयान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कई सवाल पूछे थे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जैन को क्लीन चिट देने के लिए केजरीवाल को आड़े हाथ लिया था.
सीबीआई का क्या है कहना?
उधर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया है कि एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति (DA) मामले में जैन के खिलाफ एक क्लोजर रिपोर्ट दर्ज की है. सीबीआई के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के खिलाफ कोई क्लोजर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने 24 अगस्त, 2017 को सत्येंद्र जैन के खिलाफ डीए का मामला दर्ज किया था और 3 दिसंबर, 2018 को उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.
ये भी पढ़ें:
Anil Deshmukh Case: भष्टाचार के मामले में सरकारी गवाह बने सचिन वाजे, सीबीआई अदालत ने मंजूर की अर्जी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)