नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए कर्नाटक के दिग्गज कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने पूछताछ में कहा है कि 3 फ्लैटों में मिला सारा पैसा उनका नहीं है. शिवकुमार ने कहा है कि उन पैसों में सिर्फ 41 लाख 3600 रुपए उनके हैं. बताया जा रहा है कि डीके शिवकुमार ईडी की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने उनसे मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कई सवाल पूछे हैं.
ईडी के सवाल, शिवकुमार के जवाब
सवाल- सफदरजंग के 3 फ्लैटों में मिला पैसा किसका है?
शिवकुमार- सारा पैसा मेरा नहीं है.
सवाल- लेकिन उन तीनों फ्लैटों में से एक फ्लैट आपका भी है.
शिवकुमार- हां मैं कबूल करता हूं कि 41 लाख ₹3600 मेरे हैं, लेकिन बाकी पैसा मेरा नहीं है.
सवाल- लेकिन आपके सहयोगी कह रहे हैं यह पैसा आपका ही है.
शिवकुमार- मैं नहीं जानता कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं.
सवाल- आप सहयोग नहीं कर रहे हैं.
शिवकुमार- आप जो चाहे समझे.
आज होगी ईडी की विशेष अदालत में पेशी
बता दें कि डीके शिवकुमार को आज ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी शिवकुमार के लिए विशेष रिमांड मांग सकती है. ईडी शिवकुमार से पिछले चार दिनों से दिल्ली में पूछताछ कर रही थी. कल रात मेडिकल के लिए शिवकुमार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर हंगामा काटा. कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगजनी तक की.
क्या है मामला?
दरअसल साल 2017 में आयकर विभाग ने शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. दिल्ली में उनके एक ठिकाने से करीब 8 करोड़ नकद भी मिले थे. आयकर विभाग ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की. इसके बाद आयकर विभाग के आरोपपत्र के आधार पर ईडी ने डीके शिवकुमार पर मनी लॉन्डरिंग केस में मुकदमा दर्ज किया. बाद में डीके शिवकुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट से उन्हें तब राहत मिल गई, लेकिन कोर्ट में हार के बाद ईडी ने उन्हें 4 दिन पहले ही बेंगलूरु से दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया था और अब पूछताछ के दौरान ही डी के शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.