कर्नाटक के दांडेली से एक बेहद शानदार खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक घायल बंदर इलाज कराने अस्पताल पहुंच जाता है, जहां अस्पताल स्टाफ बेहद ही शानदार तरीके से उस घायल बंदर का उपचार करता है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


इलाज के लिए अस्पताल की सीढ़ी पर जा पहुंचा बंदर


वीडियो की शुरुआत में साफ देखा जा सकता है कि एक घायल बंदर इलाज के लिए अस्पताल के बाहर सीढ़ी पर बैठा हुआ है. बंदर आस-पास से गुज़र रहे लोगों को बड़ी सौम्यता के साथ देख रहा है. कुछ देर बाद अस्पताल का एक कर्मचारी बंदर के पास आता है और उसके शरीर की जांच करता है. कर्मचारी देखता है कि बंदर को चोट लगी है, इसके बाद वह उसे अस्पताल के अंदर ले जाकर उसका उपचार करता है. वीडियो में बंदर के उपचार के दौरान एक शख्स बोलता है कि यह अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल के बाहर बैठा था. यह वीडियो डांडेली के पाटील हॉस्पिटल का बताया जा रहा है.





अस्पताल कर्मचारी की हो रही है सराहना


गौरतलब है कि इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मंगलवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर हज़ारों बार शेयर किया गया. लोग अस्पताल के कर्मचारी की काफी सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर संदीप त्रिपाठी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डांडेली के पाटील हॉस्पिटल ने एक घायल बंदर को इलाज के बाद ठीक कर दिया गया. इस हॉस्पिटल के स्टाफ की जितनी भी तारीफ की जाए कम है.'


तस्वीरों में: बहते आंसुओं के बीच अमेरिका में दी गई जॉर्ज फ्लॉयड को अंतिम विदाई, मां की कब्र के बगल में किए गए दफ्न