Monkeypox In Kerala: देश में सामने आ रहे मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामलों ने अब डराना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटो में केरल में मंकीपॉक्स के 3 मामले रिपोर्ट किये गये हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए मंजेरिक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनीश टीएस ने कहा कि मरीजों को इसके प्रसार से बचाने के लिए 21 दिनों तक के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. राज्य में कम्युनिटी स्प्रेड की संभावना नहीं है.


रविवार को डब्ल्यूएचओ की साउथ एशिया क्षेत्रीय निदेशक ने सदस्य देशों से मंकीपॉक्स से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ाने और जन स्वास्थ्य से जुड़े कदमों को मजबूत करने का आह्वान किया है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने कहा कि मंकीपॉक्स तेजी से और कई ऐसे देशों में फैल रहा है जहां पहले इसके मामले सामने नहीं आए थे जो बड़ी चिंता का कारण है. उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामले ज्यादातर उन पुरुषों में पाए गए हैं, जिन्होंने पुरुषों के साथ संबंध बनाए है. ऐसे में उस आबादी पर केंद्रित प्रयास करके बीमारी को और फैलने से रोका जा सकता है जिनमें संक्रमण का खतरा अधिक है.


वैश्विक स्तर पर मंकीपॉक्स के कितने मामले?
वैश्विक स्तर पर 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में, मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन भारत में और एक थाईलैंड में पाया गया है. क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे प्रयास और कदम संवेदनशील तथा भेदभाव रहित होने चाहिए.


क्या बोले डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस?
डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने शनिवार को कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार होना एक असाधारण हालात है और यह अब वैश्विक आपात स्थिति है. डॉ सिंह ने कहा कि हालांकि वैश्विक स्तर पर और क्षेत्र में मंकीपॉक्स (Monkeypox)  का जोखिम मध्यम है लेकिन इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलने का खतरा वास्तविक है. इसके अलावा वायरस के बारे में अब भी कई बातों का पता नहीं चल पाया है. हमें मंकीपॉक्स को और फैलने से रोकने के लिए सतर्क रहने और तेजी से कदम उठाने की जरूरत है.


Owaisi Slams PM Modi: 'मुसलमानों को बना दिया सेकेंड क्लास सिटीजन', ओवैसी का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप


 Medicine Price: इन गंभीर बीमारियों की दवाओं की कीमत कम करने की तैयारी में सरकार, जानें कब लिया जा सकता है फैसला