Tamil Nadu Government On Monkeypox Virus: तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने अफ्रीकी देशों (African Countries) सहित विभिन्न देशों से आए लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें मंकीपॉक्स (Monkeypox) जैसे लक्षण महसूस हों तो वे इसकी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी को दें. स्वास्थ्य विभाग के सचिव जे. राधाकृष्णन ने रविवार को ये बात कही. उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा स्थापित निगरानी तंत्र कोविड-19 मामलों का पता लगाने और इनकी रोकथाम में सक्षम है.
उन्होंने तिरुचिरापल्ली में जिला सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा, 'हमें मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अंतरिम दिशा-निर्देश मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि वैसे तो अफ्रीकी देशों या यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, और अमेरिका से आए लोगों में हवाई अड्डे पर बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन जिन लोगों में आगमन के 21 दिन के अंदर कुछ लक्षण विकसित हुए हों, उन्हें स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जानकारी देनी होगी.'
लोगों को सतर्क रहना होगा
अधिकारी ने कहा कि लोगों को सतर्क रहना होगा और कोविड-19 नियमों का पालन करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमें बताया गया है कि बीमारी गंभीर नहीं होगी, लेकिन हमें इसे रोकने के लिए सावधान रहना होगा. अब तक, देश में मंकीपॉक्स से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है."
कोरोना संक्रमित मिले छात्र हुए ठीक
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने तमिलनाडु में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है और सरकार मजबूत निगरानी तंत्र के कारण राज्य में रिपोर्ट किए गए वायरस संक्रमणों के समूहों की पहचान करने में सक्षम थी. राधाकृष्णन ने कहा कि जो छात्र आईआईटी मद्रास के परिसर और निजी मेडिकल कॉलेज में कोविड पॉजिटिव मिले, वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में 410 छात्रों की जांच की गई और अभी तक 31 कोविड संक्रमित मिले हैं. जब राज्य में वायरस कम हो रहा है, तो हम कोरोना नियमों का पालन न करके इसे बढ़ने का अवसर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Caste Based Census: जातिगत जनगणना को लेकर RLD का सम्मेलन, कई संगठनों ने लिया हिस्सा