Monsoon 2024: काउंटडाउन शुरू... जल्द दिल्ली, यूपी, बिहार, MP, झारखंड में पहुंचेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
Monsoon 2024 Arrival in India: मौसम विभाग ने 16 जून तक के लिए यूपी, हरियाणा, पंजाब, झारखंड और दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी गर्म लू चलने की आशंका जताई है. दिल्ली में भारी लू के भी अलर्ट जारी.
राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों में लोग चिल्लाती गर्मी से त्रस्त हो चुके हैं. मौसम विभाग ने 16 जून तक के लिए यूपी, हरियाणा, पंजाब, झारखंड और दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी गर्म लू चलने की आशंका जताई है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो 18 जून तक मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है. हालांकि दक्षिण पश्चिम के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दी है.
इसके पहले केरल और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में मानसून ने 30 मई तक दस्तक दे दी थी. केरल के कोट्टायम जिले के कई इलाकों में मानसून की पहली बारिश भी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पिछले 10 साल के दौरान चौथी बार ऐसा हुआ है, जब मानसून ने समय से पहले दस्तक दी हो. न केवल केरल बल्कि महाराष्ट्र में भी मानसून समय से पहले आ गया और बीते रविवार तो मुंबई में झमाझम बारिश हुई.
यहां समय से पहले पहुंचा मानसून
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी मानसून पहुंच गया है. 11 जून को दक्षिण गुजरात में नवसारी और वलसाड में मानसून की पहली बारिश हुई. वहीं आने वाले 5 दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. अन्य राज्यों की तरह गुजरात में भी मानसून ने समय से पहले एंट्री ली है. हालांकि, अभी पूरे राज्य में मानसून के पहुंचने के लिए हफ्ते भर का समय लग सकता है.
इस दिन मध्य प्रदेश में पहुंचेगा मानसून
बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां पर लोगों को मानसून का इंतजार कम से कम एक हफ्ते तो करना होगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 20 जून तक मानसून अपनी दस्तक दे सकता है. वहीं पूरे राज्य में 25 जून तक मानसून का असर देखने को मिल सकता है.
इन राज्यों में मानसून का जरा सा भी असर नहीं
उत्तर पूर्वी राज्य बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश की बात करें तो लोगों को उम्मीद थी कि राज्य में समय पर मानसून की एंट्री हो सकती है, लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी शाखा लगातार दूसरे साल भी उतनी मजबूत नहीं है, जिसके परिणाम यह है कि इन राज्यों में मानसून ने अभी तक हल्का सा असर भी नहीं दिखाया है. बता दें कि भारत में मानसून की दो शाखाएं हैं, जिसमें पहले है बंगाल की खाड़ी और दूसरी है अरब सागर और अरब सागर मजबूती से गुजरात की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि 16 से 18 जून तक बिहार और झारखंड में तो वहीं 20 से 30 जून तक उत्तर प्रदेश में और 27 जून तक दिल्ली में मानसून के पहुंचने की उम्मीद है.
दिल्ली में गर्म लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 जून तक दिल्ली एनसीआर में मानसून के पहुंचने की उम्मीद जताई, लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार को ये भी कहा है कि दिल्ली में अगले 7 दिनों तक के लिए गर्म लू चलेगी.
इन 12 राज्यों में बारिश के अनुमान
वहीं पश्चिम भारत के राज्य राजस्थान और उत्तराखंड में 25 जून के बाद ही मानसून का आगाज होगा. कश्मीर में मानसून की बारिश 25 जून के बाद ही हो सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले तीन दिनों तक उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, असम, सिक्किम समेत 12 राज्यों में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Qatar Airways: डबलिन जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी, 12 घायल