(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monsoon Update: केरल और नॉर्थईस्ट में समय से पहले ही पहुंच गया मानसून, क्या उत्तर भारत में भी जल्द होगी एंट्री? जानें क्या कहना है IMD का
Monsoon Update: पूर्वोत्तर भारत और केरल में मानसून के बीच उत्तर भारत में मानसून को लेकर IMD ने अहम अपडेट दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अभी मानसून का इंतजार करना होगा.
Monsoon Update: देश में चिलचिलाती गर्मी के बीच केरल और पूर्वोत्तर भारत में मानसून ने समय से दो दिन पहले ही दस्तक दे दी. IMD ने मानसून के आगमन की घोषणा की. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मानसून ने दो दिन पहले दस्तक दी है, जबकि ये सामान्य तौर पर केरल में 1 जून को दस्तक देता है. IMD ने इसे एक असामान्य घटना बताया है.
हालांकि, पूर्वोत्तर भारत और केरल में मानसून के बीच उत्तर भारत में मानसून को लेकर IMD ने अहम अपडेट दिया है. मौसम विभाग के डीजी डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि उत्तर भारत में अभी मानसून का इंतजार करना होगा.
उत्तर भारत को लेकर IMD का बड़ा अपडेट
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में मानसून जल्दी आने की अभी कोई प्रिडिक्शन नहीं है. IMD के डीजी डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ''दिल्ली में अगले एक हफ्ते मानसून वाली बारिश नहीं होगी. दिल्ली में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 29 जून है. हालांकि, दिल्ली के तापमान में अगले तीन दिनों के बीच गिरावट देखने को मिलेगी. उत्तर भारत में अभी मानसून का इंतजार करना होगा.''
अगले सप्ताह तक इन राज्यों में दस्तक देगा मानसून
IMD के डीजी ने बताया कि गुरुवार (30, मई) को मानसून दक्षिण भारत के केरल, कन्याकुमारी, कोयंबतूर और पूर्वोत्तर भारत में पहुंच गया है. यही मानसून अगले एक हफ्ते में तेलंगाना कर्नाटक और गोवा के इलाकों में दस्तक देगा.
IMD का हीटवेव को लेकर IMD ने क्या कहा?
इस बीच हीटवेव की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि हम पिछले कई दिनों से उत्तर-पश्चिम भारत के लिए रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं. अब कल से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी है. यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा, पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाओं ने कल से अपना रुख बदल दिया है. यह अब अरब सागर से होकर बह रही है और यही कारण है कि तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है.
उत्तर-पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट
वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि हमने अब उत्तर-पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान में कुछ स्थानों पर आज तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन गंभीरता कम हो जाएगी. शुक्रवार को यह और नीचे जाएगा. हमने आज और कल येलो अलर्ट जारी किया है. उसके बाद यह लगभग समाप्त हो जाएगा. पूर्वी हिस्से में भी हीटवेव प्रभावी है.
यह भी पढ़ें- Delhi Monsoon: दिल्ली में कब दस्तक देगा मानसून? मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट