Monsoon Delhi Update: दिल्ली के कई इलाकों में आज झमाझम बारिश के आसार, तापमान में गिरावट होगी दर्ज
देश की राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटे झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी.
![Monsoon Delhi Update: दिल्ली के कई इलाकों में आज झमाझम बारिश के आसार, तापमान में गिरावट होगी दर्ज Monsoon Delhi Update Today there is a possibility of rain in many areas of Delhi Monsoon Delhi Update: दिल्ली के कई इलाकों में आज झमाझम बारिश के आसार, तापमान में गिरावट होगी दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/10b871a7adf13df6a08700d9032d6ad6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में उमस से लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है. वहीं, अब मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले 24 घंटे झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी साथ ही हवा कि गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रह सकती है. आपको बता दें, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.
दिल्ली की हवा संतोषजनक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीते शनिवार को क्वालिटी इंडेक्स 98 दर्ज किया गया जो कि संतोषजनक माना जाता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 200 के बीच संतोषजनक, 201-300 के बीच खराब तो वहीं, 300-400 के बीच बहुत खराब और 400-500 के बीच गंभीग माना जाता है. वहीं, इस वक्त के आंकड़े के हिसाब से दिल्ली की हवा संतोषजनक बतायी जा रही है.
देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी
इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. आईएमडी ने 26 से 28 जुलाई में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, 27 से 28 जुलाई को पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. साथ ही 27 से 28 में हिमाचल और उत्तराखंड में भी आसार बने हुए हैं.
मौसम विभाग की दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे भारी बारिश होने के अनुमान के चलते अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें.
TMC ने किया फैसला: पेगासस मामले पर जब तक पीएम बयान नहीं देते, तब तक नहीं चलने देंगे संसद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)