नई दिल्ली: दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई, लेकिन सप्ताहांत के बीच मौसम सूखा ही रहने का पूर्वानुमान है और इसके बाद फिर से एक बार मानसून एक्टिव होगा. अगले तीन से चार दिन तक अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 25 जुलाई तक ज्यादा बारिश नहीं होगी. वहीं 26 जुलाई से शहर में फिर से अच्छी बारिश होगी. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में मानसून की अच्छी बारिश ने दिल्ली में बारिश की कमी को पूरा कर दिया. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार जुलाई में अब तक 220 मिमी बारिश हुई. सामान्य तौर पर जुलाई में 210 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. हालांकि उत्तरपूर्वी और दक्षिणी दिल्ली अब भी ‘बारिश की कमी’ वाले जिले की श्रेणी में हैं.
आईएमडी मानसून की बारिश को पांच श्रेणियों में मापता है- बहुत अधिक बारिश (सामान्य से 60 फीसदी से अधिक बारिश), अतिरिक्त बारिश (औसत से 20 से 59 फीसदी अधिक), सामान्य (सामान्य से 19 फीसदी कम से लेकर सामान्य बारिश से 19 फीसदी तक), कम बारिश (सामान्य से 20 फीसदी कम से लेकर सामान्य से 59 फीसदी तक कम) और बहुत कम बारिश (सामान्य से 60 फीसदी कम).
उत्तरपूर्वी दिल्ली में सामान्य 208.6 मिमी बारिश के मुकाबले 106 मिमी बारिश दर्ज की गयी जो मानसून का मौसम शुरू होने के बाद एक जून से 49 फीसदी कम है. दक्षिण दिल्ली में इस अवधि के दौरान औसत 208.6 मिमी की औसत बारिश के मुकाबले 145.3 मिमी बारिश हुई जो 30 फीसदी कम है.
ये भी पढ़ें-
Monsoon India Update: देशभर में अगले 4 दिन भारी बारिश का अनुमान, जानिए मौसम अपडेट
Farmers Protest: दिल्ली में आज संसद भवन के करीब होगा किसानों का प्रदर्शन, छावनी में तब्दील हुआ इलाका