Monsoon Delhi Update: कब दिल्ली में दस्तक देगा मानसून, बीते तीन दिनों से जारी है मौसम का धूप-छांव का खेल
Monsoon Delhi Update: बीते कई दिनों से दिल्ली में धूप-छांव का खेल जारी है. यहां अभी तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है. इस कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
![Monsoon Delhi Update: कब दिल्ली में दस्तक देगा मानसून, बीते तीन दिनों से जारी है मौसम का धूप-छांव का खेल Monsoon Delhi Update When will the monsoon knock in Delhi Monsoon Delhi Update: कब दिल्ली में दस्तक देगा मानसून, बीते तीन दिनों से जारी है मौसम का धूप-छांव का खेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/ac518380bc82fccbb8504c2b7188b61a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monsoon Delhi Update: मानसून ने अभी तक दिल्ली में दस्तक नहीं दी है. मानसून के दस्तक न देने के कारण दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अनुमान जताया जा रहा है कि दिल्ली में 10 जुलाई तक मानसून दस्तक दे सकता है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 जुलाई तक दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में पहुंच सकता है.
मौसम विभाग ने कहा, ''दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पश्चिम उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ और हिस्सों में 10 जुलाई के आसपास आगे बढ़ने की संभावना है. इससे 10 जुलाई से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.''
नहीं आगे बढ़ा है मानसून
जून के पहले ढाई हफ्तों के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे नहीं बढ़ा है. इस कारण दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में अभी मॉनसून के लिए लोग तरस रहे हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों से सटे पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का एक क्षेत्र बनने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर पर नम पूर्वी हवाएं आठ जुलाई से पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में प्रवेश करेगी. जिसके कारण 10 जुलाई तक पंजाब और उत्तरी हरियाणा को कवर करते हुए उत्तर पश्चिम भारत में यह फैल जाएगा.
मानसून ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड
आईएमडी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून इस साल 10 जुलाई के करीब दिल्ली में दस्तक देगा. इस बार मानसून दिल्ली में 15 साल बाद इतनी देर से दिल्ली में दस्तक देगा.
जानिए- देश के किन किन राज्यों में मानसून पहुंच चुका है, इन राज्यों में हो रही है झमाझम बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)