Monsoon In India: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South West Monsoon) ने गुरुवार को अपने तय समय पर राजधानी दिल्ली समेत चंडीगढ़ (Chandigarh), पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के कुछ हिस्सों में दस्तक दी. जिस वजह से कई जगहों पर जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 30 जून को दिल्ली पहुंच चुका है. जिस वजह राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.
चंडीगढ़ में बारिश की वजह से कुछ सड़कों पर जल जमाव हो गया. तेज बारिश के कारण कई राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया कि पंचकूला, कैथल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सोनीपत और यमुनानगर सहित हरियाणा के कुछ अन्य स्थानों पर भी भारी बारिश हुई.
पहली बारिश में ही दिल्ली में जलजमाव
पंजाब के पटियाला, मोहाली, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर में भी बारिश हुई. दिल्ली में गुरुवार सुबह मानसून की पहली बारिश के बाद हाल में ही खोली गई प्रगति मैदान सुरंग, आईटीओ, रिंग रोड, बारापुला कॉरिडोर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, सराय काले खां में जलजमाव होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई और घंटों तक वाहनों को रेंगते हुए देखा गया.
जलजमाव की वजह से यातायात पुलिस ने प्रहलादपुर अंडरपास को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया. जिसकी वजह से महरौली-बदरपुर मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह हुई बारिश की वजह से दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों जैसे दिल्ली-नोएडा बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, यूपी गेट, दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर भी भारी जाम लग गया.
शहर के इन हिस्सों में भी हुआ जलजमाव
शहर के अन्य हिस्सों और सड़कों पर भी जलजमाव की स्थिति रही जिनमें प्रगति मैदान सुरंग, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर विनोद नगर के पास, पुल प्रहलादपुर अंडरपास, राव तुलाराम फ्लाईओवर, सदर बाजार, एम्स अंडरपास, अरबिंदो मार्ग में जलजमाव की स्थिति बन गई.
लोगों ने सोशल मीडिया पर जल जमाव की शिकार सड़कों, बाजारों और रिहायशी कॉलोनियों की तस्वीर और वीडियो अपलोड कर स्थिति साझा की. ऐसे ही एक वीडियो में दक्षिण दिल्ली के राव तुलाराम फ्लाईओवर के पास भारी जलजमाव दिख रहा है जिससे वाहन गुजर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी जलजमाव की जानकारी
दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने ट्वीट कर लोगों को जलजमाव की स्थिति की जानकारी दी और से ऐसे रास्तों से बचने की अपील की. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया कि दक्षिण दिल्ली (South Delhi) में इन रास्तों पर भारी यातायात है और इनसे बचा जा सकता है.
Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस नहीं, एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
Eknath Shinde Profile: कभी ऑटो चलाते थे एकनाथ शिंदे, आज शाम लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ