Monsoon In India: देश के 80 फीसदी इलाकों में बरस चुके हैं बादल! मौसम विभाग ने सुनाई ये खुश करने वाली खबर
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो देश के 80 फीसदी इलाकों में मानसून पहुंच चुका है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां भी मूसलाधार बारिश हो सकती है.
Monsoon In India: भारत में इस बार मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो ऐसा 62 सालों में पहली बार हुआ है कि मानसून बिपरजॉय तुफान के बावजूद देश के उत्तरी इलाकों में न सिर्फ पहली बार एक ही समय पर पहुंचा है बल्कि देश के 80 फीसदी इलाकों में बारिश के बादल बरस चुके हैं.
बादलों की इस मेहरबानी की वजह से किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, और उन्होंने तय समय पर अपने खेतों की बुवाई भी शुरू कर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि इस साल का मानसून अब तक भारत के 80 फीसदी हिस्से तक पहुंच चुका है, उन्होंने कहा, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण देश के कई इलाकों में मानसून काफी तेजी के साथ पहुंचा.
'देश में 62 साल बाद हुआ ऐसा जब...'
भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि देश में 62 साल बाद ऐसा हो रहा है दिल्ली और मुंबई में एक ही समय पर मानसून पहुंचा है. उन्होंने कहा, ऐसा संभवत: नहीं होता है, हालांकि यह कहना अभी जल्द बाजी होगी कि देश में ऐसा कुछ पर्यावरण में बदलाव की वजह से हुआ है, क्योंकि इसको समझने के लिए बीते कई सालों का डेटा चाहिए होगा.
उन्होंने कहा, सामान्यत: मानसून कम दबाव वाले इलाकों में एक्टिव होता है और उसके साथ चलने वाली तेज हवाएं उसके लिए बारिश कराने के लिए जिम्मेदार होती हैं. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में मानसून समय से पहले पहुंचने की वजह भी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र था. इसी कम दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र के कई इलाकों में काफी तेज मूसलाधार बारिश हो रही है. यहीं नहीं इस कम दबाव के क्षेत्र के कारण दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है.