इंतजार खत्म! ओडिशा-झारखंड में दो दिन में होगी मानसून की एंट्री, जानें दिल्ली- NCR और यूपी के लिए गुड न्यूज कब मिलेगी
Weather Update: बिपरजॉय तूफान के कहर के बाद राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि पूर्वी उत्तर भारत के कई हिस्सों में अभी भी हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है.
![इंतजार खत्म! ओडिशा-झारखंड में दो दिन में होगी मानसून की एंट्री, जानें दिल्ली- NCR और यूपी के लिए गुड न्यूज कब मिलेगी Monsoon in Odisha Jharkhand and Bihar IMD delhi NCR UP Biaprjoy इंतजार खत्म! ओडिशा-झारखंड में दो दिन में होगी मानसून की एंट्री, जानें दिल्ली- NCR और यूपी के लिए गुड न्यूज कब मिलेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/f63ec4a32c2b643363978750b234c2411687236395347131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monsoon In India: देश के मैदानी इलाकों से लेकर मध्य भारत में सभी जगह मानसून का इंतजार किया जा रहा है. भारत के मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में मानसून ओडिशा, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में बरसता हुआ दिखाई देगा. तो वहीं दिल्ली एनसीआर और यूपी के लोग मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं और उनके मन में सवाल है कि आखिर बिपरजॉय के अलावा बारिश के बादल यूपी-दिल्ली में कब बरसेंगे?
ऐसे में भारतीय मौसम विभाग की मानें तो हीट वेव का सामना कर रहा पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार, उडीसा और झारखंड के कई इलाकों में जल्द ही मानसून की फुहारों से राहत की सांस ले पाएंगे. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की उम्मीद है. 20 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
क्या बिपरजॉय से पडे़गा कुछ प्रभाव?
4 जून को अरब सागर से शुरू हुआ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात, राजस्थान के रास्ते अब दिल्ली एनसीआर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड पहुंच चुका है. जिस वजह से इन इलाके में बारिश हो रही है. अगर सैटेलाइट मैपिंग को देखें तो हम पाएंगे कि अरब सागर से शुरू हुआ तूफान, बंगाल की खाड़ी के रास्ते आए हुए मानसून से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में टकराएगा.
इनके इस इलाके में टकराने से दो स्थितियां बनने की संभावना है. पहली यह कि इनके टकराने से इन इलाकों में मूसलाधार बारिश हो जाए और बाढ़ जैसे हालात बन जाए, तो वहीं दूसरी स्थिति यह हो सकती है कि इनके टकराने से ये हवाएं हिमालयी पर्वती क्षेत्र की तरफ चली जाएं और वहां पहाड़ों से टकराकर नेपाल और उसके तराई क्षेत्रों में बारिश कर दें. इन दोनों ही परिस्थितियों में मानसून के दिल्ली, यूपी और अन्य मैदानी भागों में पहुंचने में देरी होने की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)