Monsoon India Update: आज बंगाल, गुजरात और केरल में हो सकती है बारिश, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Monsoon India Update: मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के आसपास के इलाकों, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और राजस्थान में भी आज अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है.
![Monsoon India Update: आज बंगाल, गुजरात और केरल में हो सकती है बारिश, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल Monsoon India Update: heavy rainfall predicted in goa-konkan, likely weather update in india Monsoon India Update: आज बंगाल, गुजरात और केरल में हो सकती है बारिश, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/50124765d6d234ba44245ebe1bf7dc44_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monsoon India Update: देश के लगभग हर हिस्से में मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज कोंकण और गोवा में तेज बारिश की आशंका है. साथ ही महाराष्ट्र के आसपास के इलाकों, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं दिल्ली और एनसीआर में छिटपुट मेघ गर्जना या हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ साथ कई स्थानों पर तेज बारिश की भी आशंका है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बंगाल, गुजरात और केरल में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक, केरल और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन राज्यों में कई स्थानों पर आज कुछ देर के लिए तेज बारिश की भी संभावना है.
इसके अलावा सौराष्ट्र, कच्छ, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
कुछ दिनों की सुस्ती के बाद मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार
कुछ दिनों की सुस्ती के बाद देशभर में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में मानसून जमकर बरस रहा है. आईएमडी ने जुलाई के अपने पूर्वानुमान में सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की थी. मॉनसून में विराम के बाद, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने फिर से आगे बढ़ना शुरू कर दिया है, तब से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, सुरक्षाकर्मियों पर हमलों और हत्याओं में थे शामिल
नवजोत सिंह सिद्धू को क्यों बनाया अध्यक्ष और क्या सीएम पद की भी ताजपोशी होगी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)