दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 जून तक पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि 27 जून के निर्धारित समय से करीब 12 दिन पहले ही इसके दस्तक देने की संभावना है.


भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि साल 2008 में भी मॉनसून ने दिल्ली में 15 जून को दस्तक दी थी. उन्होंने बताया कि स्थिति अनुकूल है. मॉनसून दिल्ली में 15 जून तक पहुंच सकता है.


आईएमडी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अगले तीन से चार दिन में ओडिशा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है.


आईएमडी ने कहा, ‘‘अनुकूल मौसमी परिस्थितियों की वजह से दक्षिण पश्चिमी मानसून के अगले पांच से छह दिन के दौरान दक्षिण राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़कर पूरे देश में छा जाने की उम्मीद है.


श्रीवास्तव ने कहा कि किसी इलाके में मानसून के आने की घोषणा करने के लिए मोटे तौर पर तीन तथ्यों पर विचार किया जाता है जिसमें पहला विस्तृत क्षेत्र में बारिश, दूसरा अगले तीन -चार दिन बारिश की संभावना और तीसरा, पूर्वी हवाएं.


निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के महेश पलावत के मुताबिक वर्ष 2013 में मानूसन 16 जून तक देश के सभी हिस्सों तक पहुंच गया था. पिछले साल 29 जून तक पूरे देश में मानसून पहुंच गया था.


ये भी पढ़ें: केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर उठाने जा रही ये राजनीतिक कदम