नई दिल्ली: मानसून महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाला हफ्ता अच्छा होने का अनुमान जताया है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने उड़ीसा के कई हिस्सों में भारी बरसात और तेज हवाओं की चेतावनी भी दी है.


राष्ट्रीय राजधानी में कल यानी रविवार को अधिकतम तापमान मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक के जे रमेश ने बताया कि ''मानसून आगे बढ़ रहा है और उत्तरी कर्नाटक के बीजापुर जिले से मुंबई, महाबलेश्वर (महाराष्ट्र में) और कोंकण क्षेत्र के कई हिस्सों में पहुंच चुका है." उन्होंने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र है और यह मानसून को पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में ले जाएगा.


रमेश ने कहा कि आने वाला सप्ताह पश्चिमी और पूर्वी भारत में अच्छे मानसून के लिए बहुत बढ़िया होगा. साथ ही तटीय उड़ीसा और आंतरिक जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश और आंधी चलने की जानकारी भी दी गई है. पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है.