नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार दोपहर को यह जानकारी दी.
मौसम ब्यूरो ने उत्तरी राज्यों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के महेश पलावत ने कहा कि मानसून के लिए दिल्ली को गुरुवार यानि आज तक इंतजार करना होगा.
आईएमडी ने अपने दोपहर की बुलेटिन में कहा, "दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, चंडीगढ़ और उत्तर पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पूरे उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आगे बढ़ा है."
आईएमडी ने अपने दूरगामी मानसून पूर्वानुमान में उत्तर-पश्चिम भारत में लंबी अवधि में औसतन (एलपीए) अच्छी बारिश (107 प्रतिशत) होने की बात कही थी.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 37 दर्ज किया गया. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 63 से 86 प्रतिशत के बीच रहा. अगले तीन दिन में दिल्ली में बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में अंबाला में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से एक डिग्री कम है. हिसार में तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि करनाल में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री कम है.
नारनौल में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम है. लुधियाना और पटियाला में भी अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे क्रमश: 36.6 और 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हुई. राज्य में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, 24, 25 और 26 जून को राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.