Kerala Monsoon: केरल में आज दस्तक देने वाला था मानसून, अब मौसम विभाग ने जारी की नई तारीख
Monsoon In Kerala: केरल में मानसून की दस्तक देने को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान ठीक नहीं बैठा. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि 26 से 27 मई के अलावा तीन से चार दिन ऊपर नीचे का भी अनुमान लगाया था.
IMD Prediction: केरल में मानसून (Kerala Monsoon) की दस्तक को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने 26 से 27 तारीख का अनुमान लगाया था लेकिन अब मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने एक नया अनुमान लगाया है. मानसून विभाग का कहना है कि अब केरल (Kerala) में मानसून 1 जून तक कभी भी पहुंच सकता है और स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. मौजूदा हालात को देखते हुए वास्तविक समय (Actual Time) की पड़ताल भी की जा रही है. दरअसल मई में खेतीबाड़ी के लिए दक्षिण-पश्चिम के मानसून (South-West Monsson) के केरल पहुंचने का इंतजार रहता है. एक अनुमान के मुताबिक इस हफ्ते के दौरान मानसून के केरल पहुंचने के लिए स्थितियां बन सकती हैं.
4 दिन आगे-पीछे का अनुमान भी व्यक्त किया गया
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान मानसून के अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूरे मालदीव और लक्षद्वीप के इलाकों में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. इस हफ्ते के दौरान मानसून के केरल पहुंचने के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. मानसून के देरी से आने के बारे में पूछे जाने पर विभाग के एक वरिष्ठ विज्ञानी ने कहा कि 27 मई के पूर्व के अनुमान में 4 दिन आगे-पीछे होने का अनुमान भी व्यक्त किया गया था.
समय से पहले दस्तक देने वाला था मानसून
मौसम विभाग (IMD) ने एक अनुमान ये भी लगाया था कि केरल में मानसून (Kerala Monsoon) समय से पहले दस्तक देगा. लेकिन बाद में मानसून (Monsoon) ने आसानी से न सिर्फ अपना रास्ता बदल लिया बल्कि मध्य और पूर्वी भारत में जिस तरह की प्री-मानसूनी बारिश (Pre Monsoon Rain) की आशा की जा रही थी वो भी नहीं हुई. हालांकि केरल (Kerala) के कई हिस्सों में मानसनू बादल छाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather News: नौतपा के दूसरे दिन रायपुर सहित कई जिलों में बारिश, मानसून को लेकर आई ये खबर