मुंबई: ग्रेटर मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) ने मानसून में लेप्टोस्पिरोसिस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत जनवरी से अप्रैल के बीच कम से कम 81 हजार चूहे मारे जा चुके हैं.


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने एक दिन में औसतन 700 से एक हजार चूहे फंसाए हैं और अब तक कुल 81 हजार 500 चूहे फंसाए और उन्हें मार दिया.’’ उन्होंने बताया कि लेप्टोस्पिरोसिस एक जानलेवा जीवाणु संक्रमण है जो की बारिश के मौसम में चूहे और गिलहरी जैसे कुतरने वाले जीवों से फैलता है.


नगर निगम के कीटनाशक अधिकारी राजन नरिंगरेकर ने बताया कि मारे गए चूहों का परीक्षण किया जाता है. इसके बाद उन्हें दूर-दराज के इलाकों में दबा दिया जाता है. चूहों को पकड़ने के काम में अपने कर्मचारियों को लगाने के अलावा निगम ने छह निजी फर्मों की भी सेवाएं ली हैं. एक चूहा मारने के लिए कर्मचारियों को 18 रूपए दिए जाते हैं.