Parliament Monsoon Session 2022: महंगाई और कुछ खाद्य पदार्थों पर जीएसटी (GST) लगाने के मुद्दे पर लगातार हंगामा कर रहे कांग्रेसी सांसदों (Congress MPs) के खिलाफ आज लोकसभा (Parliament) में बड़ी कार्रवाई की गई. कांग्रेस के चार सांसदों को मानसून सत्र (Monsoon Session) के बाकी बचे दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. ये सदस्य सत्र के बाकी के बचे दिनों में लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.


संसद के दोनों सदनों में महंगाई और प्री पैकेज्ड खाद्य पदार्थों के जीएसटी को लेकर सरकार और विपक्ष में तकरार जारी है .इस मुद्दे पर मानसून सत्र के पहले हफ्ते में दोनों सदनों में कामकाज नहीं के बराबर हुआ. सांसदों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई का सबसे बड़ा कारण उनका सदन के भीतर तख़्तियाँ लेकर हंगामा करना रहा.


लोकसभा स्पीकर लगातार दे रहे थे चेतावनी
दरअसल लगातार जारी हंगामे मेंप्रशा इस्तेमाल हो रही तख्तियों पर स्पीकर ओम बिरला हंगामा कर रहे सदस्यों को लगातार चेतावनी देते आ रहे थे. आज भी जब सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू हुई तो स्पीकर ने हंगामा कर रहे सांसदों को चेताया. लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में यहां तक ऐलान किया कि दोपहर 3 बजे से सदन में महंगाई पर चर्चा शुरू होगी लेकिन हंगामा कर रहे सांसदों ने इसे अनसुना कर दिया.


तख्तियां दिखाने पर निलंबित किये गये चार सांसद
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य नेताओं ने स्पीकर से उनके कमरे में मुलाकात की और तख्तियां नहीं दिखाने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया लेकिन ऐसा नहीं हो सका और चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया.


निलंबन से गहरा सकता है गतिरोध
बाद में इन निलंबित सांसदों (Suspended MPs) ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और ऐलान किया कि जब तक महंगाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो जाती तब तक वो पीछे नहीं हटेंगे. उधर सरकार ने कहा कि चर्चा से सरकार नहीं, बल्कि विपक्ष भाग रहा है क्योंकि विपक्ष को पर्दाफाश होने का डर है. पहले से ही संसद सत्र (Parliament Session 2022) में बमुश्किल कामकाज हो पा रहा है और अब लोकसभा में विपक्षी सांसदों के खिलाफ हुई कार्रवाई से सरकार और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध और गहरा होने की आशंका है.


पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद सीएम ममता बनर्जी का पहला बयान, 'दोषी हैं तो उन्हें जरूर सजा मिलनी चाहिए लेकिन...'


President Oath Ceremony: 'शपथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं दी गई उचित सीट' विपक्ष ने आरोप लगाते हुए लिखा पत्र